Bharatpur : 39 लाख के सरसो के तेल से भरा टेंकर को लेकर ड्राइवर रफूचक्कर

Bharatpur : 39 लाख के सरसो के तेल से भरा टेंकर को लेकर ड्राइवर रफूचक्कर

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर से करीब 39 लाख रुपए का सरसो का तेल भरकर कोलकाता के लिए रवाना हुए एक टेकर तथा उसके ड्राइवर के लापता हो जाने का मामला सामने आया है।

बताया गया है कि डहरा रोड स्थित गांव बैलारा पर संचालित गर्ग ऑयल्स फर्म गर्ग ऑयल्स से 1 मार्च को मैसर्स एमपी एस डिस्टीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड कैनाल वैस्ट रोड कलकत्ता पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए 38 लाख 95 हजार की कीमत के 239.10 क्विंटल सरसों के तेल के इस टेंकर को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए ट्रांसपोर्टर स्टार इण्डिया कैरियर कैलाश रोड कोलकता के चालक जितेन्द्र सिंह यादव व एनएसटी कालोनी कोहिमा नागालैंड निवासी टैंकर मालिक एम डी फिरोज के खिलाफ ऑयल मिल प्रबंधक ने नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें :   Panchna Bandh : संभागीय आयुक्त भरतपुर की तीसरी बैठक में भी अनसुलझा रहा पांचना बांध का पेच

पता चला कि टैंकर सासाराम टोल तक पहुंचा हैं।लेकिन टैंकर चालक, टैंकर मालिक व ट्रांसपोर्टर फोन पर संपर्क करने पर फोन ही नहीं उठा रहे। नदबई पुलिस मामले की जाँच कर रही है।