Bharatpur : कथित यौन शोषण के मामले में निलंबित न्यायाधीश जितेंद्र गुलिया व दो कर्मचारी को मिली जमानत पर एतराज

Bharatpur : कथित यौन शोषण के मामले में निलंबित न्यायाधीश जितेंद्र गुलिया व दो

कर्मचारी को मिली जमानत पर एतराज

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में एक नावालिग बच्चे के साथ कथित यौन शोषण के मामले में न्यायायिक अभिरक्षा में सेवर जेल में बंद निलंबित न्यायाधीश जितेंद्र गुलिया, न्यायायिक कर्मचारी अंशुल सोनी व राहुल कटारा को राजस्थान उच्चन्यायालय से मिली जमानत पर पीड़ित नावालिग बच्चे की माँ व मामा ने जताया है एतराज तथा उच्चन्यायालय में जमानत मंजूर करने बाले न्यायाधीश का नाम लेते हुए उन पर लगाये है गम्भीर आरोप। पीड़ित नावालिग बच्चे की माँ तथा मामा ने अपना बिरोध दर्ज कराते एक वीडियो भी किया है जारी।

यह भी पढ़ें :   Bharatpur : संत विजय दास द्वारा आत्मदाह की कोशिश करने का मामला

इस वीडियो में न्यायापालिका पर असंसदीय भाषा में गम्भीर आरोप लगाए जाने की बजह से इस वीडियो को नही किया जा सकता है प्रसारित भी। 127 सैकिंड का ये वीडियो भी जिसमे की जा रही है निलंबित जज गुलिया व दोनो न्यायायिक कर्मचारियों की जमानत को रद्द किए जाने की बात।