रिमझिम से खिले किसानों के चेहरे-लालसोट

रिमझिम से खिले किसानों के चेहरे
लालसोट 2 जनवरी। लालसोट सहित आसपास के गांव में ग्रामीण किसानों के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है एवं नए साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी 2021 को सूरज निकलने से पहले ही क्षेत्र में मावठ का दौर शुरू हो गया।
धीमी धीमी रिमझिम बूंदों के रूप में लालसोट क्षेत्र में गेहूं की फसल में मानो अमृत की तरह बारिश हुई हो। रिमझिम बारिश ने रास्तों में कीचड़ गंदगी भी कर दी। शनिवार तड़के शुरू हुई रिमझिम बारिश का दौर रुक रुक कर दिन भर जारी रहा। ऐसे में सर्दी का माहौल बना रहा। इसी बीच कई लोग अलाव जलाकर अपनी सर्दी को दूर करते नजर आये।
किसानों ने बताया कि यह हल्की हल्की बारिश भी हम किसानों की खेती के लिए बहुत लाभदायक है। यह सर्दी के मौसम की पहली मावठ है जो खेतों में खड़ी फसल गेहूं चना व सरसों के लिए वरदान साबित हुई है। इससे उन्हें एक तरफ सिंचाई के पानी का भी फायदा हुआ है ऐसे में किसानों के चेहरे पर रौनक नजर आयी।