छारेड़ा ग्राम पंचायत को माॅडल के रूप में विकसित करें-दौसा

छारेड़ा ग्राम पंचायत को माॅडल के रूप में विकसित करें
दौसा 2 जनवरी। पंचायत समिति नांगल राजावतान की ग्राम पंचायत छारेड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन व समस्त विभागों द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
शनिवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र छारेडा मैं आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने कहा कि ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किए जाएं तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में सहयोग लेकर ग्राम पंचायत के विकास में सहयोग ले ताकि ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित कर अन्य जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जा सके। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच पूजा मीना, पूर्व सरपंच हरिकिशन मीणा ने ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे सर्वे एवं अन्य कार्यों के प्रस्ताव को पीपीटी के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया तथा सहयोग की मांग की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच पूजा मीणा ने सभी का स्वागत किया।