जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सालय में किया ड्राईरन का निरीक्षण-दौसा

जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सालय में किया ड्राईरन का निरीक्षण
दौसा 8 जनवरी। जिले में शुक्रवार को तीन स्थानों पर वैक्सीनेंशन के ड्राईरन का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनीष चैधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर पी मीणा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुभाष बिलानिया, पीएमओ डाॅ. दीपक शर्मा के साथ जिला चिकित्सालय में ड्राईरन का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनीष चैधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर रामकरन जोशी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, राजधानी अस्पताल दौसा में तथा बसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ड्राईरन हुआ। इसके तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पंजीकृत कर्मचारियों का माॅक वैक्सीनेशन किया गया। ड्राईरन के तहत सबसे पहले पंजीकृत लार्भाथियों को साॅफ्टवेयर के जरिये उनके मोबाइल पर संदेश भेजा गया। संदेश में उन्हें कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए कब और किस केन्द्र पर आना है इसके बारे में सूचना दी गई। सूचना के बाद वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचे लाभार्थी को वेटिंग रूम में बिठाया गया, जहां उनका वेरीफिकेशन किया गया। इसके बाद उन्हें टीकाकरण कक्ष में ले जाकर माॅक वैक्सीनेशन किया गया। माॅक वैक्सीनेशन के बाद लार्भाथियों को ऑब्र्जवेशन रूम में 30 मिनट तक बिठाया गया और इसके बाद जाने दिया गया। दौसा में जिला अस्पताल में 25, बसवा सीएचसी में 24 और राजधानी अस्पताल में 8 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। इनमें से दौसा जिला अस्पताल में 24, बसवा सीएचसी पर 23 और राजधानी अस्पताल में सभी पंजीकृत लाभार्थियों का माॅक वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे।
सीएमएचओ डाॅ. मनीष चैधरी ने बताया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन और ड्राईरन के लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थी। इसके लिए पिछले कुछ दिन से लगातार सेशन साइट्स की विजिट और भौतिक सत्यापन किया जा रहा था। इसके अलावा लार्भाथियों का पंजीयन और अन्य व्यवस्थाएं भी दुरूस्त की जा चुकी थी।