लोडेड पिस्टल सहित 30 जिन्दा कारतूस बरामद:-नादौती

जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी.) व थाना नादौती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही:-
लोडेड पिस्टल सहित 30 जिन्दा कारतूस बरामद:-
चार शातिर बदमाश गिरफ्तार:-
पुलिस अधीक्षक करौली, मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व थाना नादौती पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नाकाबदीं के दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से राजेश कोडिया गैग के शातिर बदमाश राजेश मीना कोडिया, बिजेन्द्र मीना कोड़िया, शुभम् मीना कोडिया एवं रघवीर मीना भिवाडी को एक लोडेड पिस्टल .32 बोर मय 30 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि अजयराज मीना पीलोदा-लाला कोडिया गैंग एवं राजेश कोडिया गैंग के बीच गैंगवार होने की सूचना सोशिल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही थी। गैंगवार होने की प्रबल सम्भावना को पुलिस अधीक्षक करौली ने गम्भीरता से लिया जाकर जिला स्पेशल टीम प्रभारी युदवीरसिंह उप निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला स्पेशल टीम द्वारा गुप्त रूप से उपरोक्त दोनो गैंगों की गतिविधियों पर नजर रखी गई एवं पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि राजेश कोड़या गैंग के द्वारा गम्भीर घटना का अन्जाम देने जाने वाली है। जिस पर थानाधिकारी नादौती वीरसिंह पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता व जिला स्पेशल टीम के द्वारा कैमरी मोड पर नाकाबंदी प्रारम्भ की गई। दौराने नाकाबंदी एक स्विफ्ट डिजायर कार ढहरिया मोड से नादौती की तरफ आ रही थी जिसने पुलिस नाकाबंदी को तोडकर भागने का प्रयास किया पीछा कर पुलिस गाडी को कार के आगे लगाकर रूकवाया गया। कार में सवार चार व्यक्तियों से नाम पते पूछे तो एक ने अपना नाम राजेश पुत्र हरीप्रसाद मीना निवासी कोड़िया होना बताया जिसकी तलाशी ली तो एक पिस्टल लोडेड .32 बोर जिसकी मेगजीन में 5 जिन्दा कारतूस मिले। दूसरे ने अपना नाम बिजेन्द्र पुत्र घासीराम जाति मीना निवासी कोडया होना बताया जिसकी तलाशी ली तो उसके पास 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले। तीसरे ने अपना नाम शुभम् पुत्र बाबूलाल मीना निवासी कोडया बताया जिसके कब्जे से 4 जिन्दा कारतूस 315बोर मिले तथा चौथे व्यक्ति ने अपना नाम रघुवीर पुत्र मामराज जाति मीना निवासी हरसौरा जिला भिवाडी को होना बताया जिसके कब्जे से रूमाल में 15 जिन्दा कारतूस .32 बोर मिले के मिले चारों व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर एक पिस्टल .32 बोर मय 30 कारतूस को जप्त किया गया। थाना नादौती पर प्रकरण संख्या 11/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्व किया गया।
शातिर गैंग की गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम मय प्रशंसा-पत्र प्रदान किया जा