Karauli : अवैध मादक पदार्थ 10.65 ग्राम स्मैक बरामद, मुख्य तस्कर गिरफ्तार – हिण्डौन

Karauli : अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब 01 लाख रूपये का अवैध मादक पदार्थ 10.65 ग्राम स्मैक बरामद, मुख्य तस्कर गिरफ्तार – हिण्डौन
‘’Operation Flush Out’’ के तहत जिला पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही से नशे के सौदागरों में मचा हडकम्प:-
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out’’ के तहत थानाधिकारी नई मण्डी हिण्डौन सिटी गिर्राज प्रसाद पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी राजबहादुर उर्फ राज कसांना पुत्र अशोक कुमार जाति गुर्जर निवासी नाहिडा थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल निवासी ब्लॉक डी. किशन नगर थाना नई मण्डी हिण्डौन को कुल 10.65 ग्राम स्मैक अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि जिला करौली में अवैध मादक पदार्थ (अफीम, स्मैक, गांजा, भांग) उपयोग का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है, जिससे युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है तथा युवा वर्ग में भी स्मैक की लत बढने लगी है जिससे युवा वर्ग स्मैक के नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया द्वारा नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली कृष्णचन्द यादव के नेत्त्व में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के बढते हुए कारोबार के विरूद्व अभियान ष्श्व्चमतंजपवद थ्सनेी व्नजश्श् चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त वृŸााधिकारी/थानाधिकारीगणों जिला साईबर सैल, जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
‘’Operation Flush Out’’ के तहत दिनांक 28.02.2022 को थानाधिकारी नई मण्डी हिण्डौन सिटी गिर्राज प्रसाद पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता थाने से रवाना होकर वास्ते गस्त व चैकिंग बदमाशान मोहन नगर, साधना कॉलोनी, अग्रसेन विहार, बजरिया, रेल्वे स्टेशन, ओवर ब्रिज करते हुए 220 केवी जीएसएस पॉवर हाउस तिराहा हिण्डौन सिटी से पहुंचकर नाकाबंदी प्रारंभ की गयी। दौराने नाकाबंदी एक व्यक्ति पैदल-पैदल बाईपास महूॅ की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस को वाबर्दी देखकर भागने लगा जिसे गिर्राज प्रसाद पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता द्वारा तत्परता दिखाते हुए पकडा तथा भागने का कारण पूछा तो उक्त व्यक्ति ने हडबडाहट में घबराकर भागने का बार बार अलग-अलग कारण बताया, इस प्रकार उक्त व्यक्ति का पुलिस जाप्ता को देखकर भागना व घबराना संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। पुलिस टीम को इनके पास कोई भी आपत्तिजनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर नाम पता पूछा तो एक ने अपना राजबहादुर उर्फ राज कसांना पुत्र अशोक कुमार जाति गुर्जर निवासी नाहिडा थाना सलेमपुर जिला दौसा हाल निवासी ब्लॉक डी. किशन नगर थाना नई मण्डी हिण्डौन का होना बताया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो 10.65 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। अवैध मादक पदार्थ स्मैक 10.65 ग्राम को मौके पर नियमानुसार जप्त कर आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर किया गया, जिस पर प्रकरण संख्या 115/22 धारा 8/21 छक्च्ै ।बजण् में थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी पर पंजीबद्व किया गया।
पुलिस अधीक्षक करौली श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा ‘’Operation Flush Out’’ चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो पर नकेल कसने एवं इस सामाजिक बुराई को जड-मूल से साफ हेतु लगातार ताबडतोड कार्यवाही जारी है, दिनांक 27.01.2022 को जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व 64वीं कार्यवाही करते हुए पिछले 19 महिनों (दिनांक 01.07.2020 से 01.03.2022 तक) में कुल 63 प्रकरण दर्ज कर 94 लोगों को गिरफ्तार किया जाकर 4 किलो 639 ग्राम 517 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की जा चुकी है।
जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ष्श्व्चमतंजपवद थ्सनेी व्नजश्श् के तहत नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार लिप्त लोगों पर काफी मात्रा में अंकुश लगा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है। जिला पुलिस द्वारा आमजन को स्मैक के दुष्प्रभावांे के बारे में अवगत कराने हेतु स्वयं पुलिस अधीक्षक/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं समस्त वृŸााधिकारियों/थानाधिकारियों द्वारा सेमिनारों का आयोजन कर समझाईस की जा रही है। आमजन से अपील है कि अवैध मादक पदार्थो के बारे में कोई सूचना हो तो वह तुरन्त पुलिस नियत्रंण कक्ष करौली के टेलीफोन नम्बर 07464-220477/100 तथा मोबाईल/वाट्सअप नम्बर 8764864585/9530437313 पर दे आप द्वारा दी गई जानकारी व आपकी पहचान गुप्त रखी जावेगी।