कोटा-झालावाड़ और बड़ौदा पार्सल ट्रेन, रेकों किया जा रहा रखरखाव

 कोटा-झालावाड़ और बड़ौदा पार्सल ट्रेन, रेकों किया जा रहा रखरखाव
कोटा। न्यूज. कोटा-झालावाड़, बड़ौदा पार्सल तथा कोटा-मंदसोर और कोटा-नीमच ट्रेनों का संचालन जल्द शुरु होगा। इसके लिए रेकों का रखरखाव किया जा रहा है। कई रेकों को सवाई माधोपुर और शामगढ़ आदी जगहों से मंगाया गया है। काम में नहीं आने के कारण इन रेकों को यहां खड़ा रखा गया था। इसी तरह कोटा-इंदौर इंटरसिटी ट्रेन के भी जल्दी चलाए जाने की संभावना है। इसके अलावा अन्य पैसेंजर ट्रेनों की जगह मेमू चलाने की भी तैयारी की जा रही है।
चलेंगी कई और स्पेशल ट्रेनें
इसके अलावा रेलवे में कई और स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया है।
बांद्रा-बरौनी (एक फेरा)
गाड़ी संख्या 09005 बांद्रा से 25 जून को रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी से 09006 बरौनी से 28 जून को चलेगी।
मुंबई-समस्तीपुर (छह फेरे)
गाड़ी संख्या 09049 मुंबई से 21, 22, 24, 26, 28 और 29 जून को रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09050 समस्तीपुर से 23, 24, 26, 28, 30 जून और एक जुलाई को चलेगी।
बांद्रा-मऊ (दो फेरे)
गाड़ी संख्या 09099 बांद्रा से 22 और 29 जून तथा 09100 मऊ से 24 जून और एक जुलाई को चलेगी।
मुंबई-भागलपुर (एक फेरा)
गाड़ी संख्या 09117 मुंबई से 25 जून तथा गाड़ी संख्या 09018 भागलपुर से 28 जून को चलेगी। मुंबई-भागलपुर (दो फेरे)
हर गाड़ी संख्या 09177 मुंबई से 23 और 30 जून तथा गाड़ी संख्या 09178 भागलपुर से 26 और 3 जुलाई को चलेगी। राजकोट-समस्तीपुर (दो फेरे) गाड़ी संख्या 09521 राजकोट से 23 और 30 जून तथा गाड़ी संख्या 09522 समस्तीपुर से 26 जून और 3 जुलाई को चलेगी।गुआहाटी-ओखा
गाड़ी संख्या 05636 गुआहाटी से 5 जुलाई से हर सोमवार सुबह 10.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ही रात 11.45 बजे ओखा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05635 ओखा से 9 जुलाई से हर शुक्रवार सुबह 11.40 बजे रवाना होकर चौथे दिन सुबह 6.30 बजे गुआहाटी पहुंचेगी।
गुआहाटी से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 4.20 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ओखों से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 6.30 बजे रहेगा।
रास्ते में ट्रेन कोटा मंडल के बयाना, गंगापुर और सवाईमाधोपुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।