रेलकर्मी के बेटे की संदिग्ध मौत – कोटा

रेलकर्मी के बेटे की संदिग्ध मौत
कोटा।  रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक रेल कर्मचारी के बेटे की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों के नहीं चाहने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए बेटे का शव पिता को सौंप दिया। बेटे का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि बेटे का नाम रामहरि मीणा (29) है। रामहरि के पिता रामेश्वर मीणा रेलवे स्टेशन पर ही बाबू के पद पर कार्यरत हैं।
रामेश्वर ने पुलिस को बताया कि रामहरि की रात में अचानक तबीयत खराब हो गई थी। परिजन रामहरि को लेकर रेलवे अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच कर रामहरि को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव को रेलवे अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। परिजनों का कहना है रामहरि सहित पूरे परिवार को कोरोना हुआ था।
पुलिस ने बताया कि परिजनों के नहीं चाहने बिना पोस्टमार्टम कराए ही रामहरि शव परिजनो को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने राम हरि के आत्महत्या की बात से इनकार किया है।