Kota Rail : आशीष के कोटा सीनियर डीएमई के आदेश निरस्त, मोबाइल बंद कर गायब थे एक सप्ताह से

Kota Rail : आशीष के कोटा सीनियर डीएमई के आदेश निरस्त, मोबाइल बंद कर गायब थे एक सप्ताह से

Kota Rail News : कुमार आशीष के कोटा में वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर (सीनियर डीएमई) (कोचिंग) पद पर लगाने के आदेश बुधवार को निरस्त हो गए। अब कुमार भोपाल में ही पहले के पद डिप्टी सीएमई सेकंड का काम देखेंगे।
मोबाइल बंद कर एक सप्ताह से थे गायब
उल्लेखनीय है कि कुमार के 23 मई को स्थानांतरण आदेश हुए थे। लेकिन कुमार कोटा नहीं आना चाहते। इसके चलते कुमार रेलवे मोबाइल नंबर की सिम बंद कर गायब हो गए थे। इस दौरान कुमार प्रशासन पर अपना स्थानांतरित रद्द करने का दबाव बनाए हुए थे। आखिर कुमार का यह दबाव काम आ गया। उनके कोटा के स्थानांतरण आदेश रद्द हो गए।
कोटा के सीनियर डीएमई फोर्स लीव पर
उल्लेखनीय है कि कुमार कोटा में सीनियर डीएमई केएस बक्श का स्थान लेने वाले थे। बक्श को प्रशासन ने 45 दिन की फोर्स लीव पर भेजने के आदेश दिए थे।
लेकिन कुमार के कोटा नहीं आने पर बक्श भी फोर्स लीव पर नहीं जा सके। उल्लेखनीय है कि बक्श अक्टूबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
बक्श के फोर्स लीव पर भेजे जाने का कारण प्रशासन का मैकेनिकल विभाग के कामकाज से खुश होना नहीं बताया जा रहा है।