Kota : ट्रेन में छुटा युवती का पर्स, टीटीई ने लौटाया

Kota : ट्रेन में छुटा युवती का पर्स, टीटीई ने लौटाया
Kota Rail News : ट्रेन में छुटे एक युवती यात्री के पर्स को टीटीई द्वारा लौटाने का मामला सामने आया है। युवती ने इसके लिए टीटीई का आभार व्यक्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को एक युवती मुंबई-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन (09075) से कोटा स्टेशन पर उतरी थी। लेकिन युवती अपना पर्स ट्रेन में ही भूल कर घर चली गई। कोटा से ड्यूटी पर चढ़े टीटीई मनोज कुमार को युवती का यह पर्स द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच की सीट पर पड़ा मिल गया। तलाशी लेने पर मनोज को एक विजिटिंग कार्ड पर युवती का मोबाइल नंबर भी मिल गया। मनोज द्वारा बात करने पर युवती ने अपना पर्स ट्रेन में भूल जाने की बात कही। इसके बाद मनोज ने ड्यूटी से लौटने पर शुक्रवार को युवती को पर्स देने की बात कही।
कोटा लौटने पर मनोज ने युवती को पर्स लौटा दिया। खोया पर्स पाकर युवती बहुत खुश हुई।
अधिकारियों ने युवती का नाम मूमल नागर बताया।
पर्स में तीन रुपए नगद, एटीएम एवं आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य जरूरी कागजात थे।
अधिकारियों ने बताया कि मूमल उसी द्वितीय श्रेणी के वातानुकूल कोच में सवार थी जिसमें मनोज ने रात करीब 3 बजे एक बच्चे को दूध उपलब्ध कराया था। इस तरह एक ही रात में मनोज के दो यात्रियों की मदद की।