SawaiMadhopur : घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव शिवाड़ में सावन महोत्सव शुरू

SawaiMadhopur : घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव शिवाड़ में सावन महोत्सव शुरू

शिवाड़ 14 जुलाई। प्रसिद्ध घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर में सावन महोत्सव गुरुवार को शोभा यात्रा के ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ।
अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरुवार 12 बजे गौतम आश्रम से मुख्य अतिथि शिव लहरी सेवा प्रमुख आर एस एस संघ राजस्थान, मनीष दास महाराज निवाई, राजेंद्र पराना जिला अध्यक्ष टोंक भाजपा, सुरेंद्र चतुर्वेदी जयपुर ने शोयात्रा का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों का मंदिर ट्रस्ट अधिकारी लोकेंद्र सिंह, शंभू मिश्रा, सीताराम गुर्जर ने माला, साफा पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा के आगे आगे बेंड बाजा की मधुर धुनों पर महिलाएं पुरुष नाचते गाते चल रहे थे वही श्रद्धालु लोग भगवान शंकर के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे शोभायात्रा में वेद विद्यालय के विद्यार्थी ध्वज पताका हाथों में लिए आगे बढ़ रहे थे। वही पीछे भगवान शिव पार्वती गणेश शंकर के गण राक्षस सजीव झांकिया ट्रैक्टर ट्रॉली में चल रही थी। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का जगह जगह व्यापारी समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर ठंडा पेय जल पिलाकर स्वागत किया। शोभायात्रा मुख्य बाजार कल्याण मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर होती हुई घुश्मेश्वर मंदिर पहुंची। मंदिर प्रांगण में शास्त्री सुरेश चंद्र दुबे शास्त्री बाबूलाल शर्मा ने मुख्य अतिथि शिव लहरी विशिष्ट विशिष्ट अतिथियों ने अपने हाथों से ध्वज पताका का विधि विधान के साथ पूजन कर मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेमप्रकाश शर्मा बेनी माधव शर्मा, शंभू मिश्रा, लोकेंद्र सिंह, सीताराम गुर्जर सहित अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि शिवलहरी सुरेंद्र चतुर्वेदी, राजेंद्र पराना मनीष दास महाराज, प्रदीप शेखावत, उपेंद्र कुशवाहा अजय पाल सिंह अजय कुमार सहित अन्य गण माने मान्य व्यक्तियों का साफा माला दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर लल्लू लाल महावर, राम सहाय गुर्जर, मौजी राम गुर्जर, रामबाबू पाराशर, जगदीश प्रसाद सोनी, दिनेश शर्मा सुशील जैन, अरुण चतुर्वेदी, राजू जाट, दुर्गाशंकर पारीक सूरजमल सोनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
घुश्मेश्वर मंदिर तथा धर्मशाला रोशनी से जगमगा रही हैं देव गिरी पर्वत दूधिया रोशनी से चमकता हुआ दूर से दुल्हन की तरह दिखाई दे रहा। घुश्मेश्वर भोले बाबा के मंदिर में टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने सुबह 8 बजे मंदिर पहुंचकर फीता काटकर भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर 11 पंडितों के हाथों से अभिषेक करवा कर पूजा अर्चना की इसके पश्चात ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, बेनी माधव शर्मा सीताराम गुर्जर ने सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ इंदिरा चतुर्वेदी किरण गीता शर्मा, लाडा जाट, राजा राम गुर्जर राम सहाय गुर्जर, लोकेंद्र सिंह, रामसहाय चैधरी सत्यनारायण शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
घुश्मेश्वर भोले बाबा मंदिर में श्रावण महोत्सव का प्रथम दिन होने के कारण मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं में जयपुर टोंक सवाई माधोपुर से आने जाने वाले यात्रियों के साथ ही क्षेत्रीय दूरदराज से आने वाले भक्तजन का भारी जमावड़ा रहा श्रद्धालुओं ने भोले के दर्शन पूजा अर्चना कर गार्डन में घूम फिर कर आनंद उठाया।