SawaiMadhopur : सम्भागीय आयुक्त भरतपुर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं

SawaiMadhopur : सम्भागीय आयुक्त भरतपुर ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं

सवाई माधोपुर, 21 जुलाई। माह के तृतीय गुरूवार को सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई की उपस्थिति में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में हुआ।
सम्भागीय आयुक्त भरतपुर, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई में आये रास्ता खुलवाने, सीमाज्ञान, अतिक्रमण हटवाने, सड़क बनवाने, छात्रवृति, पट्टे जारी करने आदि प्रकरणों को पूर्ण संवेदनशीलता एवं गम्भीरता से सुनवाई करते हुए आमजन को राहत प्रदान की। वहीं गम्भीर प्रकरणों को सतर्कता में दर्ज करने के निर्देश प्रदान किए गए। जन सुनवाई में कुल 79 प्रकरणों में आमजन की सुनवाई की गई। वहीं सतर्कता में दर्ज 13 प्रकरणांे की विधिवत सुनवाई करते हुए कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं गम्भीर प्रकरणों को अग्रिम सुनवाई के लिए लम्बित रखा गया।
इस दौरान पंचायत समिति मलारना डूंगर के ग्राम सांगरवासा के निवासी भोती देवी का 6 जनवरी 2022 को सिंगल फेस 5 केवीए ट्रांसफार्मर से करन्ट लगने पर उसकी मौके पर ही तत्काल मृत्यु हो गई। वृत स्तरीय कमेटी ने मृतका के पति गिर्राज गुर्जर को पांच लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत की थी जिसका जनसुनवाई में चैक मृतका के पति गिर्राज गुर्जर को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई द्वारा प्रदान किए गया।