Wazirpur : अतिक्रमण से बंद रास्ते पर तहसीलदार ने चलवाया पीला पंजा, खुला रास्ता

Wazirpur : अतिक्रमण से बंद रास्ते पर तहसीलदार ने चलवाया पीला पंजा, खुला रास्ता

वजीरपुर, उपखंड क्षेत्र के खंडीप गांव में तहसीलदार अजय कुमार मीणा ने वर्षों से बंद रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को ज़ोरदार अंजाम दिया।

Wazirpur : अतिक्रमण से बंद रास्ते पर तहसीलदार ने चलवाया पीला पंजा, खुला रास्ताखण्ड़ीप के खसरा नंबर 1036 एवं 4207 गैर मुमकिन रास्ता जो कि सौ साल से बंद था पर ट्रैक्टर और बुलडोज़र चलवाकर अतिक्रमण हटवा दिया। मौके पर मय पुलिस जाप्ते के कार्यवाही होने से अतिक्रमियों में भय व्याप्त हो गया। तहसीलदार अजय कुमार मीणा ने बताया कि खंडीप गाँव में दो जगह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी है।एक स्थान करीब सौ साल से बंद रास्ते से अतिक्रमण हटाया वहीं दूसरी ओर खसरा नंबर 3491 व 3571 पर चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्यवाही कर उन्हें साठ दिन का सिविल कारावास भेजकर चारागाह की ज़मीन पर बोई फसल को ट्रैक्टर चलवाकर नष्ट किया गया। यह मामला उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है। क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाही होने से दबंग और अतिक्रमियों को कड़ा सन्देश मिलने से अतिक्रमण पर रोक लगेगी। आमजन का प्रशासन और न्याय पर भरोसा बढ़ेगा।