अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का समापन खण्डार

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का समापन
खण्डार 10 मार्च। तालुका विधिक सेवा समिति खण्डार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह समापन कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया।
समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट खंडार तापस सोनी के द्वारा द्वारा महिलाओं को कानूनी जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 3 मार्च से 10 मार्च तक मनाया गया तथा इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सम्मान और अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में उपजिला कलेक्टर खंडार मनोज कुमार वर्मा ने भी उपस्थित होकर महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की, साथ ही महिलाओं को बताया कि उन्हें किसी तरह की समस्या होने पर उनके द्वारा त्वरित गति से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने भी महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिलाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडार के डॉक्टर रामराज मीणा ने चिकित्सा विभाग द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। इस दौरान पैनल अधिवक्तागण हरिलाल बेरवा, नागाराम मीणा, रमेश चंद तेहरिया व रविशंकर अग्रवाल द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए। विधिक जागरूकता शिविर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की महिलाएं भी उपस्थित थी।