युवजन समाज की वर्चुअल मिटिंग आयोजित

युवजन समाज की वर्चुअल मिटिंग आयोजित
सवाई माधोपुर 23 मई। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजि0 दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश अध्यक्षों व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना महामारी के समय वर्चुअल मिटिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों एवं उनके परिवारजनों एवं राज्य की जनता व दलित वर्ग के स्वास्थ्य एवं कोरोना महामारी, कोविड-19 के अंर्तगत सफाई कर्मचारियों के योगदान, एवं उनकी मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली।
मिटिंग का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री सुमित चन्देल ने किया। वर्चुअल मिटिंग के मुख्य वक्ता एवं अ.भा.अ.जा. युवजन समाज रजि. दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद जीनवाल ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी में सतर्क, एवं सजग रहते हुए अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने शहर, गांव,में समाज के लोगों व कार्यकर्ताओ से सम्पर्क मे रहे। अपना पूरा ध्यान रखतें हुए मास्क का प्रयोग करने सोशल डिस्टेसिंग रखने, अपनी बारी आने पर टीकाकरण लगवाने, भ्रांति को दूर करने की अपील की।
इस अवसर पर कैन्द्रिय पदाधिकारी एवं प्रदेशों के अध्यक्ष ने विचार रखे। मीटिंग में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, प.बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के लोग शामिल रहे।