सरकार की मनमानी के चलते ग्राम वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा – श्यारोली

वजीरपुर उपखंड के गांव श्यारोली में सरकार की मनमानी के चलते ग्राम वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है। सरपंच हुकम सिंह ने बताया कि उन्होंने आज उप जिला कलेक्टर वजीरपुर एवं एक्सईएन पीडब्ल्यूडी गंगापुर सिटी के लिए ज्ञापन दिया है। और उन्होंने बताया कि गांव श्यारोली की राजस्व सीमा के अंदर 7 बोर ग्राम पंचायत की एनओसी के बिना काट दिए गए। इस कार्य को एक तरीके से बिल्कुल नाजायज तरीके से किया गया। लाइन को पीलोदा की ओर से बिछाया गया जब लाइन से श्यारौली गांव में आई तब सरपंच हुकम सिंह को पता चला , तब ठेकेदार से बात की गई तब उसने बताया यह पानी पीलोदा के लिए जा रहा है। जबकि वहां के लिए पहले ही चंबल परियोजना का पानी पहुंचने जा रहा है तब दूसरी योजना उसी गांव के लिए क्यों बनाई गई जबकि एक और श्यारोली के लोगों को पीने तक का पानी नहीं मिल रहा है । इसी के साथ सभी गांव वालों में सरकार को चेताया है कि हम किसी भी सूरत में पीलोदा के लिए पानी नहीं जाने देंगे , और ठेकेदार ने यहां पर किसके कहने पर पाइप लाइन बिछाई। हम यह सब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे अगर सरकार ने इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की तो हमें इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ेगा तो करेंगे।