महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए ज्ञान दूत

महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए ज्ञान दूत
सवाई माधोपुर 28 मई। आयुक्तालय कालेज शिक्षा राजस्थान के द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी संकायो में स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्मावकाष में आॅनलाईन कक्षाएॅ चलायी जायेगी।
शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में नवाचार एवं विकास कौषल प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. ओ.पी.शर्मा ने बताया कि उच्च षिक्षा में महाविद्यालयी छात्र-छात्राओं की शैक्षिक निरन्तरता के क्रम में ज्ञानदूत कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। इसमें महाविद्यालयों के विषेषज्ञों प्राध्यापको द्वारा छात्रों को विविध विषयों को विस्तार से पढाया जायेगा। डाॅ. शर्मा ने बताया कि ये कक्षाएॅ 9 जून से प्रारम्भ होकर 31 जुलाई तक चलेगी तथा इनका आॅनलाईन समय 11 से 1 बजे तक रहेगा।