बाजारों में उमड़ी भीड़ – शिवाड़

बाजारों में उमड़ी भीड़
शिवाड़ 2 जून। जन अनुशासन पखवाड़े में दी गई छूट में प्रथम दिन बुधवार को बाजारों में खूब भीड़ उमड़ी। लोग आम दिनों की तरह बाजार में घूमते नजर आये।
प्रदेश में करीब डेढ़ माह से लगे लाॅकडाउन की परिस्थितियों में अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू करते हुऐ 2 जून बुधवार से कुछ छूट दी गई थी। इसके तहत कस्बे मे सुबह 6 से 11 बजे तक दुकानें खुलते ही आमजन बाजारो की तरफ उमड़ते दिखाई दिये। इस दौरान कोरोना का कोई खौफ नजर नहीं आया। यहाँ तक की लोग गाइडलाईन की पालना में भी कोताही बरतते देखे गये। बाजारों में सीमित समय के लिए दुकाने खोलने के कारण सीमित समय में ही भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना देखने को नहीं मिली। कुछ लोगों ने मास्क भी लगाना उचित नहीं समझा। सुबह 11 बजे तक चैपहिया व दुपहिया वाहनो की रेलम पैल बाजार मे बनी रही।इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मी बाजार मे पहुॅचकर दुकानदार व आमजन को कोरोना गाईडलाइन की पालना करने की अपील भी करते नजर आये। वहीं 11 बजे के बाद बाजार बंद करवाये।