गंगापुर सिटी- पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग, वैभव गलेरिया को पत्र लिखकर गंगापुर सिटी में नर्सिंग कॉलेज खोलने की मांग की।

गंगापुर सिटी- पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग, वैभव गलेरिया को पत्र लिखकर गंगापुर सिटी में नर्सिंग कॉलेज खोलने की मांग की।

गुर्जर ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए लिखा है कि उनके प्रयासों से वर्ष 2014-15 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी द्वारा बजट घोषणा की गई थी जिसकी अनुपालन में विभागीय स्तर पर चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता ,भौगोलिक पृष्ठभूमि एवं जमीन आवंटन संबंधी प्रक्रिया बजट घोषणा के अनुपालन में की गई तथा इस बाबत ग्राम अमरगढ़ चौकी पर विभागीय स्तर पर भूमि का निरीक्षण एवं आवंटन की प्रक्रिया भी राजस्व विभाग द्वारा पूरी कर ली गई थी। सरकार बदलने के बाद नर्सिंग कॉलेज का विषय ठंडा हो गया चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के केंद्र के आदेशों के अनुरूप वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा भी बजट घोषणा 2021-22 में प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है
गुर्जर ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि पूर्व बजट घोषणा एवं वर्तमान बजट घोषणा के उपरांत भी प्रथम चरण के 8 जिलों में गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर जिले का नाम नहीं होना दुखद है। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज का काम प्रारंभ हो चुका है तीन निजी कॉलेज एवं एक राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र (कुल 4 नर्सिंग कॉलेज) पूर्व से ही संचालित है
अतः चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता को देखते हुए गंगापुर सिटी में कॉलेज खोलने की मांग उनके द्वारा की गई है, उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा शुरू किए गए प्रयासों के अंतर्गत गंगापुर में नर्सिंग कॉलेज खुले इसके लिए अगर आवश्यकता पड़ेगी तो वे जनता का साथ लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे|
गुर्जर ने कहा की कोविड-19 की द्वितीय लहर के उपरांत संभावित तृतीय लहर की तैयारियों हेतु चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण कि नितांत आवश्यकता है । इस हेतु गंगापुर सिटी में नर्सिंग कॉलेज को प्रारंभ किए जाने से चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को बल मिलेगा।