समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक

सवाई माधोपुर 04 जून 2021

सवाई माधोपुर जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने आज अपने सवाई माधोपुर दौरे के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना नियंत्रण एंव कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और जिला कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला अस्पताल ,उप जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी एंव पीएचसी पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है । प्रत्येक पीएचसी व पर दो दो सीएचओ व सीएचसी पर तीन तीन सीएचओ लगाये गए है । उन्होंने बताया कि सभी सीएचसी पीएचसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर ,ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर ,आवश्यक दवाइयों की पूर्णयता व्यवस्था की गई है ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान स्थानीय स्तर पर ही मरीजो का उपचार किया जा सके । उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के सर्वाधिक संक्रमित होने की आशंका है ऐसे में राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है और बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है ताकि बच्चो को समय रहते आवश्यक उपचार मिल सके । उन्होंने कहा कि बच्चो को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये सरकार को चाहे कितना भी पैसा खर्च करना पड़े सरकार खर्च करेगी । सवाई माधोपुर जिले में जिला अस्पताल उपजिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी पीएचसी पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है ।