कोरोना महामारी में अजाक चला रहा गरीब सहायता अभियान – सवाई माधोपुर

कोरोना महामारी में अजाक चला रहा गरीब सहायता अभियान
सवाई माधोपुर

डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ,अजाक जिला शाखा सवाई माधोपुर द्वारा चलाये जा रहे गरीब सहायता अभियान के तहत कोरोना महामारी में अपने परिवार के मुखिया की असमय मृत्यु से बेहाल हुए ,दैनिक मजदूरी पर आश्रित ग्राम पचिपलिया के कजोड़मल रेगर ,चौथ का बरवाड़ा निवासी राजेन्द्र कुमार वर्मा और गोपालपुरा रेल्वे कॉलोनी निवासी चन्द्र प्रकाश मेहरा के निर्धनतम परिवार की अजाक टीम द्वारा मदद की गई है । इस दुःख की घड़ी में बेसहारा हुए परिवार की मदद के लिए अजाक जिला शाखा की टीम पहुंची ओर आर्थिक मदद के साथ पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री निःशुल्क भेंट की । संघ के जिलाध्यक्ष योगेश जैलिया ने बताया कि अजाक टीम के कार्यकर्ता ऐसे गरीब परिवारों तक मदद के लिए पहुंच रहे है जिन्होंने परिवार का मुखिया महामारी में खोया है ओर परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ पड़ा है । जिलाध्यक्ष ने बताया कि पचिपलिया निवासी कजोड़मल रैगर के पास तो अपना संव्य का घर तक नही है उसका परिवार बेसहारा होकर पड़ोसियों के यहाँ शरण लिए हुए है । बेसहारा , बेघर ,पड़ोसियों के यँहा आश्रित इस परिवार में पत्नी रामपति देवी, चार पुत्रियां व 2 पुत्र है जो अपने अस्तित्व के लिए संघर्षरत है । अजाक के कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में प्रेरित कर रहे व हर सम्भव पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे है । संघ के जिलाध्यक्ष योगेश जैलिया ने बताया कि अजाक द्वारा पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री में 50 किलो गेंहू , एक -एक किलो की मात्रा में चावल ,शक्कर ,सरसों तेल ,दाल ,तथा मिर्च ,धनिया ,हल्दी पाउडर ,नहाने व कपडे धोने की साबुन ओर 500 रुपये आर्थिक मदद दी जा रही है।इस अभियान में जिला महासचिव दामोदरलाल बैरवा ,प्रवक्ता रामसिंह जाटव, समाज सेवी मन्नूलाल अटल ,अजाक के वरिष्ठ सलाहकार सीताराम रैगर , कार्यकर्ता संदीप इंदौरिया ग़रीब लोगों की बढ़ चढ़कर मदद कर रहे है ।