बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी – पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर

बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए प्रकृति का संरक्षण जरूरी – पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर
गंगापुर सिटी – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बढ़ते प्रदूषण से बचने के प्रकृति के संरक्षण हेतु पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने अपने निज निवास पर स्वयं पेड़ो की निंदाई – गुढाई की एवं पेड़ो को पानी दिया ।
गुर्जर ने कहा कि पहली बार प्राणवायु का पता इस कोरोना कालखंड में महसूस हुआ और लोगो को पता लगा की ऑक्सीजन जीवन के लिए कितनी जरूरी है ,जो हमे पेड़ो से मिलती है ।स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ,ये हमे हवा ,भोजन आदि प्रदान करता है ।
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को ओसतन 70 वर्ष की आयु के लिए करीब 3.5 लाख रूपए की ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है ।जो हमे पेड़ो से मिलती है ।इसी प्रकार इस धरती पर जन्म लेने वाला प्रत्येक व्यक्ति प्रकृति का 3.5 लाख का कर्जदार है ,यह कर्ज वह व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम 5 पेड़ लगा कर उन्हे बढ़ा कर चुका सकता है ।
गुर्जर ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करे।पर्यावरण संरक्षण के लिए यथासंभव कोशिश करे ,अनावश्यक कचरा नही फैलाए।इस प्रकार हम विश्व स्तर पर प्रदूषण के चलते ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निजात पा सकेंगे।