विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प – सवाई माधोपुर

विश्व पर्यावरण दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
सवाई माधोपुर 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुऐ। इस दौरान पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही विभन्न पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियानों की शुरूआत की गई।
वन विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा घर-घर औषधि योजना के तहत औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा विधायक गंगापुर रामकेश मीणा, विधायक बामनवास इंदिरा मीणा एवं जिला प्रशासन की उपस्थिति में शुक्रवार को घर-घर औषध पौधा योजना का शुभारंभ सर्किट हाउस में पौधरोपण एवं पौधे वितरण कर किया था। शनिवार को ब्लॉक स्तर पर पर्यावरण दिवस मनाया गया तथा पौधरोपण कर पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
जिला वन अधिकारी जयराम पांडे ने बताया पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे घर घर औषधि योजना को जन अभियान बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए चैथ का बरवाड़ा में डीएफओ, एसडीएम सुशीला मीणा, सरपंच सीतादेवी, प्रतिनिधि चैथ माता ट्रस्ट सहित अनेक लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विचार व्यक्त किए।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्या भारती एवं भारतीय शिक्षा समिति से सम्बन्ध बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर मानटाउन परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए औषधीय पौधे का वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सवाई माधोपुर के विभाग प्रचारक मुकेश द्वारा विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे का रोपण किया गया।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गिर्राज शर्मा, व्यवस्थापक राजेंद्र शर्मा, तथा हरेकृष्ण शर्मा, जमुना प्रसाद, राधेश्याम महावर तथा विष्णु प्रजापत आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसी प्रकार शहर, ठठेरा कुण्ड स्थित कैलाशनाथ द्विवेदी आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर गिलोय, एलोवेरा, तुलसी, अश्वगंधा, आंवले आदि के पौधों का रोपण किया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक शंकरलाल सैनी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में हमें पर्यावरण के महत्त्व समझ में आया कि बिना पेड़ के ऑक्सीजन नहीं और ऑक्सीजन के बिना जीवन नहीं। अतः सभी को चाहिए कि ’पेड़ लगाओ, ऑक्सीजन बढ़ाओ’ इसलिए ’पर्यावरण संरक्षण करना, स्वयं का संरक्षण करना है। इस दौरान आचार्य लटूरलाल मीना, चन्दन सैन, महेश कुमार सैन, विमला राठौर, लक्ष्मीबाई नामा, चन्द्रकला गौत्तम, राजेश सैनी, तुलसीराम शर्मा, चतुर्भुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
स्काउट गाइड सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर एवं स्थानीय संघ सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला मुख्यालय के बुलबुल गार्डन में औषधीय पौध रोपण किया। जिसमें, नीम गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघा सतावरी, आदि पौधे लगाए ये पौधे कोरोना काल में उपयोगी साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर सीओ स्काउट चन्दर शंकर श्रीवास्तव सीओ गाइड श्रीमती दिव्या, पूर्व सचिव रविन्द्र चर्वदा महेश सेजवाल महावीर जैन, सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहे। इन्होंने गार्डन के पेड पौधों की सार सम्भाल करनेतथा पानी देने की जिम्मेदारी ली।