स्वर्गीय भंडारी की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजन

भाजपाइयों ने माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर जनसंघ संस्थापक सदस्य स्व.सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया

स्वर्गीय भंडारी की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजन

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कर्मठ स्वयंसेवक स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी गंगापुर सिटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर नेहरू रोड स्थित विनायक वाटिका में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य व नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ,उपसभापति वीरेंद्र पुजारी के विशिष्ट आतिथ्य में पुष्पांजलि, माल्यार्पण व संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी ने की इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना ने स्वर्गीय भंडारी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वर्गीय भंडारी भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे जिन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ रहकर जनसंघ के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में जन संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि स्वर्गीय भंडारी अपनी योग्यता व कर्तव्यनिष्ठा के कारण भारतीय जनता पार्टी व जनसंघ में लंबे समय तक महामंत्री व संगठन महामंत्री सहित अन्य कई संगठनात्मक पदों पर काबिज रहे साथ ही उन्हें दो बार राज्यसभा सदस्य के रूप में पदासीन होने का अवसर मिला हमें ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और जनसंघ के कर्मठ कार्यकर्ता के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल, उपसभापति वीरेंद्र पुजारी ,सुशील दीक्षित ,जिला महामंत्री मनोज बंसल,जमना लाल वैष्णव द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए कार्यक्रम के अंत में शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी के द्वारा पुष्पांजलि माल्यार्पण व संगोष्ठी कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों सहित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, गोपाल धामोनिया ,अशोक कमालपुरा,प्रवक्ता धनेश शर्मा,पार्षद कमलेश महावर, गोविंद पाराशर, शिवदयाल जोशी, राजेंद्र सहजपुरा,मनीष सिंघल, चिरंजी लोधा और अन्य कई भाजपाई उपस्थित रहे