वरिष्ठ नागरिकों के लिए बढ़ाया जाये चिकित्सा सुविधाओं का दायरा – सवाई माधोपुर

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बढ़ाया जाये चिकित्सा सुविधाओं का दायरा
सवाई माधोपुर 10 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भंवर सेठ ने राज्य में लागू आर एच एस एवम चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए दूरस्थ गांवो तक अधिक से अधिक प्राइवेट हॉस्पिटल को इन योजनाओं के साथ संबद्धता की मांग की है।
प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री सुरेश सोगानी ने बताया कि सेठ के अनुसार किसी भी योजना की सफलता तभी संभव है जबकि उपचार के लिए निकटतम स्थान तक चिकित्सालयों की व्यवस्था हो। सेठ ने सरकार की प्रकट मंशा एवम् घोषणा तथा वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान की मांग पर वरिष्ठ नागरिक के द्वार पर दवाई पहुंचाने की व्यवस्था को भी शीघ्र लागू करने की मांग की है। सेठ ने पेंशनरों के उपचार के लिए पूर्व वर्षों में मान्यता प्राप्त सभी हॉस्पिटल्स को भी आर एच एस योजना में शामिल करने की मांग की है जिससे उपचार लेने के लिए पेंशनरों के पास श्रेष्ठ हॉस्पिटल एवम् चिकित्सक चयन का विकल्प हो ओर वो अपना उपचार योग्यतम चिकित्सक से करा सकें। वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के प्रदेश महामंत्री मदन खटोड़ ने बताया कि उक्त मांगों के लिए पूर्व में भी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राज्य सरकार से मांग की गई है।