चाइल्डलाइन टीम ने मासूम के लिए ट्रेन पर पहुंचाया दूध

चाइल्डलाइन टीम ने मासूम के लिए ट्रेन पर पहुंचाया दूध
सवाई माधोपुर 10 जुलाई। जयपुर पुणे एक्सप्रेस ट्रेन में एक 6 माह का मासम के भूख से परेशानी की सूचना मिलने पर जब गाड़ी सवाई माधोपुर पहॅुची तो चाइल्डलाइन टीम के हरिशंकर बबेरवाल एवं कपिल स्वर्णकार ने मासूम बच्चे के लिए दूध एवं बिस्टिक बच्चें लिए लेकर स्टेशन पहॅुचे और परिजनों को संभलाया।
चाइल्ड लाइन 1098 पर एक कॉलर के द्वारा सूचना दी गई कि 6 माह के मासूम बालक को दूध की आवश्यकता है और बच्चा भूख से परेशान होकर रो रहा है। हम जयपुर से पुणे जा रहे हैं। अभी ट्रेन बनस्थली निवाई स्टेशन के पास पहुंच गई है। हम बच्चे के लिए जो दूध लाए थे वह गर्मी के कारण फट गया है। अब चलती ट्रेन में दूध की व्यवस्था नही हो पा रही है और बच्चा भूख से तड़प रहा है। इस पर उसने चाइल्डलाइन से मदद मांगी थी। इमरजेन्सी में मासूम की मदद करने के लिए परिजनों ने सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम का आभार जताया।