पानी की समस्या प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने लगा दिया जाम – बौंली

पानी की समस्या प्रशासन ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने लगा दिया जाम
बौंली (प्रेमराज सैनी) उपखंड मुख्यालय बौंली के ग्राम टोरडा में लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान ग्राम वासियों ने मंगलवार सुबह 8 बजे बौंली निवाई मार्ग पर जाम लगा दिया।

मंगलवार अलसुबह हो रही रिमझिम बारिश में ग्राम टोरडा के ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पीने के पानी का हैंडपंप ही एकमात्र साधन होने के बावजूद प्रभावशाली लोगों ने हैंडपंप पर कब्जा कर मोटर डाल रखी है। जिसके कारण ग्राम वासियों को पीने का पानी सुलभ नहीं हो पा रहा है। वर्तमान में दूर लगे हैंडपंप या कुए से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। कई बार प्रशासन को अवगत कराए जाने के बाद भी प्रशासन ने ग्रामीणों की नहीं सुनी।
स्थानीय निवासी हरकेश गुर्जर ने बताया कि कुछ दिन पहले उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण की मांग की थी, पर सुनवाई न किए जाने व प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों की दबंगता के चलते ग्रामीणों को जाम लगाना पड़ा। जाम लगाने के बाद दूर दूर तक वाहनों की कतारें लग गई। जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पाकर पुलिस जाब्ता लेकर कार्यवाहक नायब तहसीलदार बृजेश मीणा व जलदाय विभाग सहायक अभियंता भंवर सिंह मीणा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश की। प्रशासन को पाकर लोगों ने नारेबाजी के साथ अपनी समस्या नहीं सुने जाने पर नाराजगी जताई। पर समझाइश के बाद, पेयजल समस्या के निराकरण के आश्वासन दिए जाने के बाद, जाम खुल सका।
इस दौरान दुपहिया वाहन चालक तकरीबन 2 घंटे बरसात में भीगते रहे।