बेटियों को दी गुड टच एवं बैड टच की जानकारी

बेटियों को दी गुड टच एवं बैड टच की जानकारी
सवाई माधोपुर 9 अक्टूबर। चाइल्ड लाइन स्टाफ व शेल्टर होम स्टाफ द्वारा नाथो का मौहल्ला डेकवा गांव में आउटरीच कर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित बच्चों एवं ग्रामीणों को बाल संरक्षण एवं अधिकारों की जानकारी दी गई।
इस दौरान टीम द्वारा ग्रामीणों को बाल विवाह करने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को बाल श्रम नहीं करवाने के लिए प्रेरित किया गया। महिला टीम मीना कुमारी ने बालिकाओं को गुड टच बेड टच की जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल बाजार मेला आदि में जाते समय समूह में रहें, किसी प्रकार की गलत हरकत का पुरजोर विरोध करेें। आपके साथ कोई छेड़छाड़ करे तो जोर से चिल्लायें एवं सुरक्षित स्थान पर भागकर जाएं साथ ही आसपास के लोगों से मदद मांगे। किसी बालक के साथ परेशानी हो मुसीबत में हो तो चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर काल कर मदद ले सकते है। यह टोल फ्री नम्बर पूरे भारत में 24 घण्टे व 7 दिन कार्य करता है और किसी भी मोबाइल या लैण्डलाइन से निःशुल्क डायल किया जा सकता है। आपके द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है। कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन टीम सदस्य दशरथ बैरवा, रोहित कुमार, हनुमान सैनी आदि मौजूद रहे।