जिनेंद्र देव का अभिषेक, शांतिधारा व पूजा-अर्चना

जिनेंद्र देव का अभिषेक, शांतिधारा व पूजा-अर्चना
सवाई माधोपुर 10 जनवरी। आर्यिका विज्ञानमति ससंघ ने रणथंभोर दुर्ग स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर की वेदी में विराजित महा अतिशयकारी भगवान संभवनाथ सहित अन्य जिनेंद्र प्रतिमाओं के दर्शन-वंदन कर सभी की मंगलमय जीवन की कामना की।
इस मौके पर संघ की ज्येष्ठ आर्यिका आदित्यमति माताजी ने सत्य व अहिंसामयी धर्म मार्ग को श्रेष्ठ बताते हुए धर्म चर्चा के दौरान कहा कि बैर भाव छोड़, प्रेम को स्वीकार कर सच्चे देव-शास्त्र-गुरु के प्रति आस्था रख जीवन को मंगलमय बनाना चाहिए।
सकल दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि आर्यिका संघ की प्रेरणा से जिनेंद्र देव के अभिषेक व पूजा-अर्चना के विशेष कार्यक्रमों से नगर के जिनालयों में धर्ममयी वातावरण बना हुआ है। आवासन मंडल स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जिनेंद्र भक्तों ने मांगलिक क्रियाओं के साथ जिनेंद्र देव का अभिषेक व शांतिधारा कर विश्व शांति की मंगल कामना की।
साथ ही भक्ति व आस्था के रंग से सराबोर शहर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ विधानमंडल का भक्ति पूर्वक पूजन कर श्रीफल युक्त अर्घ्य समर्पित किए और जिनेंद्र देव के प्रति अपनी श्रद्धा-भक्ति प्रकट की।