दिनों दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के भी कोरोना संक्रमण की चपेट में …….

भरतपुर सम्भाग में दिनों दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सवाई माधोपुर के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सवाईमाधोपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 187 नए केस सामने आए हैं। विश्नोई ने बीते दिन दोबारा कोरोना जांच कराई थी जो कोरोना पॉजिटिव आई है।इसके अलावा पिपलाई सीएचसी में 1 नर्सिंग स्टाफ, बीसीएमओ कैंपस गंगापुर सिटी में 1 क्लर्क, सवाई माधोपुर के निजी अस्पताल में 1 नर्सिंग स्टाफ, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गंगापुर सिटी में 1 क्लर्क, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पिलोदा में क्लर्क, बैंक ऑफ बड़ौदा खंडार में 1 क्लर्क पॉजिटिव मिला है। वहीं गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ली में 3 टीचर और 7 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 943 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 756 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले में मिले कुल 187 केसों में से सबसे ज्यादा 51 केस गंगापुर सिटी ब्लॉक में आए हैं, जबकि बामनवास ब्लॉक में 43, सवाई माधोपुर ब्लॉक में 37, खंडार ब्लॉक में 35, बौंली में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। कुल केस में से 33 केस 18 साल से कम के उम्र के हैं। इनमें खंडार ब्लॉक में 5, बामनवास ब्लॉक में 12, सवाई माधोपुर ब्लॉक में 11, बौंली ब्लॉक में 2, गंगापुर ब्लॉक में 3 केस आए हैं।