राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया – गंगापुर सिटी


दुआओं में बहुत बड़ी शक्ति होती है यदि सकारात्मक भाव है तो आत्मा से दुआएं निकलती है और दुआओं से सेहद व धन स्वतः प्राप्त होता है..
डॉ सरिता बंसल

सामाजिक व आध्यत्मिक प्रवक्ता डॉ सरिता बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया.. कोविड-19 की पालना करते हुए सक्षम टीम की राजस्थान संयोजिका डॉ सरिता बंसल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रही तथा साथ ही अंतरराष्ट्रीय जिला वैश्य महिला महासम्मेलन की जिला अध्यछ कुशला खूंटेटा उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर सरिता बंसल व कुशला खूंटेटा ने डॉ विजेंद्र सिंह प्राचार्य अग्रवाल कन्या सहित सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की सर्वप्रथम डॉ विजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की महत्ता बताते हुए अतिथियों का परिचय दिया डॉ बृजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान युग में महिलाएं छात्राएं किसी भी रूप में कमजोर नहीं है हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना परचम लहराया है बेटियों के सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि यदि आत्मविश्वास सकारात्मक सोच और दृढ़ निश्चय हो तो सफलता प्राप्त करने में छात्राओं को कोई नहीं रोक सकता इसी संदर्भ में आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर करते हुए सक्षम टीम की प्रांतीय संयोजिका और समर्थ फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष डॉक्टर सरिता बंसल ने कहा की यदि छात्राएं ईश्वर पर विश्वास रखते हुए नैतिक मूल्यों के साथ में समाज में अपने लक्ष्य को हासिल करती हैं तो निश्चय ही वह एक सफल और सशक्त नारी बन सकती है महिलाएं चाहे जितनी पढ़े परंतु उन्हें अपने जीवन मूल्य और नैतिकता को नहीं भूलना चाहिए आध्यात्म की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि हमें मन पसंद ,परिवार पसंद, प्रभु पसंद के सर्टिफ़िकेट खुद के पास हो तो लोक पसंद स्वतः हो सकते हैं फिर चाहे आप किसी भी क्षेत्र में जाये सफलता निश्चित है जब हमारे अंदर सकारात्मक उर्जा है इसी प्रकार श्रीमती कुशला खुटेटा ने कहा कि वर्तमान में परिवार में केवल झूठा ईगो ही सामाजिक और पारिवारिक टकराव का कारण बन रही है समर्थ और शिक्षित महिलाएं यदि समझौते के साथ-साथ उचित पहलू पर विचार करें तो कभी भी परिवार टूटने की नौबत नहीं आ सकती वर्तमान में महिलाएं पुरुष के साथ मिलकर के हर क्षेत्र में आगे हो रही हैं इसका कारण उनके अंदर शिक्षा ही है अर्थात सभी को शिक्षित होकर के अपने क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए कार्यक्रम में छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीच के साथ-साथ टॉक शो आयोजित किया गया ,छात्राओं ने भी विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए जिसमें आध्यात्म पर पारिवारिक जीवन पर कैरियर पर और विभिन्न व्यक्तिगत जिज्ञासाओं के प्रश्न किए जिनका समाधान आध्यत्मिक शक्ति डॉ संहिता बंसल , विजेंद्र सिंह गुर्जर और संयोजिका श्रीमती मधु गुप्ता ने दिया छात्रों ने महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कविता बंसल ने कहा कि यदि हम शांति चाहते हैं तो हमें राजयोग मेडिटेशन करना चाहिए योग प्राणायाम करना चाहिए इससे हमारे अंदर आंतरिक ऊर्जा का तो विकास होगा ही इसी के साथ हम समाज और देश के लिए भी श्रेष्ठ कार्य कर सकते हैं कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं को शांत किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया..
डॉ सरिता बंसल का सभी बालिकाओ ने दिल के अंतर्मन से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा आप फिर द्वारा जल्दी हमसे मिलने जरूर आये हमे बहुत खुशी प्रदान हुई।

यह भी पढ़ें :   दीर्घकालीन कृषि सहकारी ऋण पर ब्याज अनुदान योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 में लागू करने को मंजूरी