महामहिम राज्यपाल द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी अनिल चौधरी को राज्य स्तरीय पुरूस्कार से किया सम्मानित

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
महामहिम राज्यपाल द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी अनिल चौधरी को राज्य स्तरीय पुरूस्कार से किया सम्मानित
मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र में सहभागिता निभाएं: जिला कलक्टर
सवाई माधोपुर, 25 जनवरी। बाहरवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मंगलवार, 25 जनवरी को महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के वर्चुअल कार्यक्रम में गंगापुर सिटी उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी को निर्वाचन संबंधी श्रेष्ठ कार्यों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी सेवा केन्द्र सवाई माधोपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है मतदान। आवश्यक यह है कि प्रत्येक मतदाता जागरूक होकर अपने पूर्ण विवेक के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करें तथा मजबूत लोकतंत्र में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मत देना केवल अधिकार ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी है और इसका पूरे विवेक के साथ उपयोग करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी अनिल चौधरी को निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्यो के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कृत होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिले में तथा उपखंड स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित हुए कार्मिकों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।
जिला स्तर पर ये हुये हुए सम्मानित:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकोे प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसमें पर्यवेक्षक शंभूदयाल गुप्ता व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलावडा एवं विनोद कुमार गुप्ता व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरपा, इसी प्रकार बीएलओ भगवानलाल रेबारी अध्यापक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय खेडाबाढ रामगढ, बीएलओ कालूराम बैरवा अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरगढ, बीएलओ शिवचरण मीना अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाटोदा, बीएलओ बत्तीलाल मीना अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदनहोली, बीएलओ अशफाक अहमद अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐबरा, मुइनुद्दीन खान अध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरा की ढाणी, शिवदास मीना अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुतलपुरा जाटान, कविता मीना अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंजरबस्ती चौथ का बरवाडा, नागाराम मीना अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार एवं बीएलओ रामजीलाल योगी अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार से उपखण्ड स्तर पर बूथ लेवल अधिकारी जितेन्द्र कुमार वैष्णव पंचायत सहायक, अध्यापक जगदीश प्रसाद मीणा, अध्यापक सैयद शाकिल अली, अध्यापक मदन मोहन शर्मा, अध्यापक पृथ्वीराज मीणा, अध्यापक सैय्यद सादिक अली, अध्यापक हंसराज मीना, अध्यापक हरिकेश मीणा, रविन्द्र सोयल, अध्यापक कमलेश मीना एवं सूचना सहायक हरिओम मीना को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मतदाता दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई शपथ:- बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।