मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण पश्चात प्रकाशन

मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण पश्चात प्रकाशन
जिले में अंतिम प्रकाशन के समय 9 लाख 50 हजार 123 मतदाता
सवाई माधोपुर, 18 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2021 के आधार पर मतदाता सूचियों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन सोमवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में जिले में नाम जोडने के लिए 17 हजार 138 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार नाम हटाने के लिए 6 हजार 689 आवेदन मिले। संशोधन के लिए 3 हजार 437 आवेदन प्राप्त किए। पुनरीक्षण अवधि में 16 हजार 713 नाम जोडे गए तथा 6 हजार 619 नाम हटाए गए। प्रारूप प्रकाशन के समय जिले में मतदाताओं की संख्या 9 लाख 40 हजार 29 थी, जो पुनरीक्षण पश्चात अंतिम प्रकाशन के समय 9 लाख 50 हजार 123 हो गई। पुनरीक्षण अवधि के दौरान मतदाताओं की संख्या में शुद्ध वृद्धि 10 हजार 94 की हुई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नेगी ने बताया कि मतदाता सूचियों में ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। मतदाताओं की सहायता एवं शिकायतों की सुनवाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1950 की सुविधा प्रदान की गई है। किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय में इस सुविधा का उपयोग किया जा सकता है।
25 जनवरी को 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस:- एडीएम डॉ नेगी ने बताया कि 25 जनवरी को 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय तथा मतदान केन्द्र पर आयोजित किया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष मतदाता दिवस के अवसर पर ई ईपिक की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों की अंतिम प्रकाशन की सॉफ्ट कॉपी प्रदान की गई।