Bamanwas : राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का किया स्वागत बामनवास

राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का किया स्वागत बामनवास

Bamanwas News : राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के पदाधिकारियों ने परम संरक्षक अशोक बांठिया और अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन के नेतृत्व में बाडमेर विधायक मेवाराम जैन को राजस्थान सरकार की ओर से गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनाये जाने पर दुपट्टा पहनाते हुए मुंह मीठा करवाया और उसके बाद भगवान पार्श्वनाथ की तस्वीर भेट करते हुए अभिनन्दन किया l इस अवसर पर सम्पूर्ण जैन समुदाय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तहेदिल से आभार व्यक्त किया l
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि गऊ सेवा के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री महोदय ने प्रदेश मे राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर गौ सेवा का मौका दिया है l हम सभी मिलकर प्रदेश मे गौ सेवा की बेहतरी के लिए मजबूती से आगे बढेगे l

यह भी पढ़ें :   पैन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम - खण्डार

संरक्षक अशोक बांठिया ने बताया कि बाडमेर विधायक अपनी दैनिक दिनचर्या मे सबसे पहले देव दर्शन करने बाद सीधे नन्दी गौशाला पहुचते है वहां गौधन की पूजा अर्चना के बाद गौधन को गुड चारा खिलाकर ही दिन की शुरुआत करते है फिर आमजन की समस्याओं के समाधान का दौर चलता है l

अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि मेवाराम जी लम्बे समय से गौ सेवा के कार्यो से जुड़े हुए है l उनके द्वारा स्थापित नंदी गौशाला प्रदेश की पहली मॉडल गौशाला है जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है l जननायक अपने भाषणो तारीफ करते हुए कहते है कि यहां पर तो मेवा राज है जो स्वयं मेहनत कर हाथो हाथ कम समय मे उत्तम गौशाला तैयार करवा दी लेकिन बाकी के जिलो मे मेवाराम जैन को कहां से लाये lइसलिए गऊ सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाकर राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने नन्दी गौशाला का पूरा श्रेय मेवाराम जैन को दिया है l

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : गरीब महिला को दी राहत सामग्री

इस अवसर पर जय कुमार जैन, सुरेन्द्र जैन, अभिनन्दन जैन एवं पवन जैन ने बधाई और शुभकामनाए दी l