Sawai Madhopur : सामाजिक अंकेक्षण कार्य का प्रशिक्षण शुरू

Sawai Madhopur : सामाजिक अंकेक्षण कार्य का प्रशिक्षण शुरू
सवाई माधोपुर, 23 फरवरी। महानरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 प्रथम एवं द्वितीय छः माही का सामाजिक अंकेक्षण कार्य में सकल एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत समिति सवाई माधोपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लाक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों का वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण शुरू किया गया। यह कार्यक्रम 23 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
जिले में सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम 3 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से महानरेगा एवं प्रधानमंत्री योजना का अंकेक्षण ब्लाक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा, इसके लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी रामावतार मीना, कार्यक्रम से जुड़े मनोज पाराशर, सहायक लेखाधिकारी प्रहलाद मीना, राजेश शर्मा, घनश्याम व्यास, राहुल विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह सहित ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्ति मौजूद रहे।