Bouli : गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव महाशिवरात्रि संपन्न – बौंली 

गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव महाशिवरात्रि संपन्न – बौंली 
बौंली /(प्रेमराज सैनी) अरावली पर्वतमाला के विजयगढ़ पहाड़ी में स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर बौंली का मिनी अमरनाथ कहा जाने वाला धर्म और आस्था का प्रतीक दिनोंदिन श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। दूसरी ओर इस स्थल को पर्यटक स्थल बनाने की बयार सुनाई देने लगी है।
कल बुधवार दो मार्च को बौंली में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव महाशिवरात्रि पर्व के साथ संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में भव्य फूल बंगला झांकी व रात्रि भजन संध्या के साथ कई स्थानीय व बाहरी मेहमानों तथा कलाकारों के साथ आमजन के सहयोग से गुप्तेश्वर सेवा समिति में कार्यक्रम को सफल यथासंभव सहयोग कर कार्यक्रम को सुंदर एवं भव्य बना दिया। कलाकार जगदीश लाखेरी,मेघा सूर्यवंशी, नंदनी सवाई माधोपुर मैं कार्यक्रम मैं अपनी प्रस्तुतियां देकर शमा बांध दिया। भजनों की प्रस्तुतियां सुनकर श्रोता देर रात तक जमे रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा का प्रतिनिधि बनकर आए विधायक पति रतन लाल मीणा ने भगवान भोलेनाथ के भजनों पर थिरकते नजर आए। साथ ही समिति को हनुमान चौक पर पक्की आरसीसी का निर्माण व ₹51 हजार नगद मंदिर विकास के लिए देकर सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश जोशी ने की विशेष सम्माननीय अतिथियों में स्थानीय प्रधान कृष्ण पोसवाल व सवाई माधोपुर के पूर्व विधायक मोतीलाल मीणा रहे। विशिष्ट अतिथि केदार मीणा बामनवास, मुरली राम गुर्जर प्रदेशाध्यक्ष किसान क्रांति सेना, सुरेश भाई संरक्षक श्री देवनारायण मंदिर जोधपुरिया, नवल मीणा पोखरिया, दशरथ राज राजौरा, उपसरपंच अर्जुन लाल वर्मा, वन पालक छोटा देवी रेगर रहे।
गुप्तेश्वर सेवा समिति के बुद्धि प्रकाश जांगिड़, मुकेश गोयल, रजनीश गिरी, नरेन्द्र फुलवारियां, पंकज जोशी, प्रहलाद सैनी अशोक गिरी, सीताराम सैनी, भगवान सिंह गुर्जर,चोथमल कटारिया,मधुशकर जायसवाल, सुरेन्द्र सैनी, नरेन्द्र दाधीच, शंभू राजौरा, केदार गुर्जर,विमल जांगिड़, राजू राजौरा,श्याम पाटीदार सहित सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम में सहयोग करते नजर आए।