Sawai Madhopur : रेसटा के प्रांतीय अधिवेशन में लिया भाग

Sawai Madhopur : रेसटा के प्रांतीय अधिवेशन में लिया भाग

सवाई माधोपुर 17 अप्रैल। राजस्थान एलेमेन्ट्री सैकण्डरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन दौसा मे जिले के शिक्षको ने जिलाध्यक्ष विमलचन्द मीना के नेतृत्व मे भाग लिया।
जिला मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश मीना ने बताया कि सिद्धि विनायक विद्या मंदिर अयोध्या नगर दौसा मे रविवार को आयोजित संगठन के प्रांतीय अधिवेशन मे जनवरी 2004 के बाद कार्मिको के लिए भी पुरानी पेंशन बहाल करने पर राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए नव सृजित उप प्रधानाचार्य पद पर पचास प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने, राजस्थान सेवा अधिनियम 2021 मे संशोधन करने, स्वामी विवेकानन्द माँडल स्कूलो का समय कम व प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद इच्छित जिला आंवटन करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलो पर लगे प्रतिबंध को हटाने सम्बन्धी शिक्षकों की अनेक समस्याओं से अधिवेशन के मुख्य अतिथि कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीना को अवगत कराया गया। मंत्री ने शिक्षक समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आश्वस्त किया।
प्रांतीय अधिवेशन मे प्रदेश कार्यकारिणी का भी पुर्नगठन किया गया जिसमें मोहर सिंह सलावद प्रदेशाध्यक्ष व ऋषि पाकड़ को प्रदेश महामंत्री पद पर पुनः सर्व सहमति से चुना गया। इस दौरान जिले से प्रदेश सचिव मंशाराम खिजुरी, राजेश रैबारी, हेमराज मीना, सुनिल वर्मा, हरिसिहं मीना सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।