Sawai Madhopur : जिला स्तरीय निगरानी एवं छानबीन व जिला कृषि विकास समिति की बैठक आयोजित

Sawai Madhopur : जिला स्तरीय निगरानी एवं छानबीन व जिला कृषि विकास

समिति की बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर । जिला स्तरीय निगरानी एवं छानबीन व जिला कृषि विकास समिति की बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. नेगी ने कहा कि कृषि पर्यवेक्षक कृषि लक्ष्यों की जानकारी संबंधित क्षेत्रों के कृषको, सरपंचों को उपलब्ध कराये। इसके साथ-साथ कृषि विषय लेकर दसवीं, बारहवीं एवं महाविद्यालय स्तर पर कृषि विषय की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को जानकारी प्रदान करें।
बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृद्रा स्वास्थ्य कार्ड योजना, फार्म पौन्ड, पाईप लाईन, कृषियंत्र, पौध संरक्षण उपकरण, तारबंदी, मिनीकिट बीज वितरण, मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना, राजस्थान वाटर सेक्टर लाइवलीवुड प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त उद्यान विभाग की योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में उद्यान विभाग के चन्द्र प्रकाश बड़ाया सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।