अध्यक्ष सभासदों ने पांच पांडव मार्ग पर लगाए गए गेट को बताया अवैध, कार्यवाही की मांग – गोवर्धन

अध्यक्ष सभासदों ने पांच पांडव मार्ग पर लगाए गए गेट को बताया अवैध, कार्यवाही की मांग

गोवर्धन। राधाकुंड श्यामकुंड के बिहारी मंदिर के निकट लगाए गए गेट को लेकर कस्बा वासियों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। बिना नगर पंचायत की अनुमति के पांच पांडव घाट पर लगाया गया गेट को हटवाने के लिए नगर पंचायत भवन में बैठक की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार, अध्यक्ष टिमटू, सभासदगण और गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिसमें अध्यक्ष और सभासदों ने पांच पांडव मार्ग पर लगाए गए गेट को अवैध बताया रास्ता को सुचारू रखने के लिए राधाकुंड चौकी पुलिस को नामजद शिकायत पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की गई है। विगत दिन पूर्व नगरवासियों ने गेट को हटाने को नगर पंचायत अध्यक्ष से मांग की गई थी। जिसमें नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी महेन्द कुमार, अध्यक्ष टिमटू और सभासदगणों ने पूर्ण साथ देने के लिए नगरवासियों के साथ आ गए हैं। और दोशियों के खिलाफ कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। सभासदों ने कहा कि पांच पांडव घाट सार्वजनिक रास्ता होने पर बिना नगर पंचायत की अनुमति लिए गेट लगाना निंदनीय है। पांच पांडव मार्ग से होकर राधारानी परिक्रमा मार्ग, गया घाट, संगम कुंड को रस्ता है। और अनेक महापुरुषों की समाधियां हैं। जिनके दर्शन के लिए रोजाना श्रद्धालु पहुंचते हैं। गेट लगाए जाने से आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष टिमटू ने बताया कि राधारानी कुंड के ऊपर बिहारी मंदिर निकट पांच पांडव घाट पर सार्वजनिक मार्ग है, यहां नगर पंचायत द्वारा मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है। लेकिन वर्तमान समय में यहां बिना नगर पंचायत से एनओसी लिए गेट लगा दिया वह अवैध है। सार्वजनकि रास्ता रोकने की कोशिश की गई। जो उचित नही है। इस दौरान सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को गेट हटवाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा है। अध्यक्ष टिम्टू ने स्थानीय राधाकुंड चौकी पुलिस प्रशासन से कहा कि पांच पांडव मार्ग पर अवैध तरीके से लगाए गए गेट को तुरंत हटाया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।