आईएनएस सतपुड़ा और पी8 आई समुद्री गश्ती विमान बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास काकाडू में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंचे

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सतपुड़ा और पी8आई समुद्री गश्ती विमान 12 सितंबर 2022 को रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय अभ्यास काकाडू – 2022 में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंचे।

बंदरगाह और समुद्र, दोनों, में दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास में 14 नौसेनाओं के जहाज और समुद्री विमान शामिल होंगे। इस अभ्यास के बंदरगाह चरण के दौरान, इस पोत के चालक दल भाग लेने वाली नौसेनाओं के साथ परिचालन संबंधी योजना के बारे में संवाद और खेल गतिविधियों में संलग्न होंगे।

यह भी पढ़ें :   विधानसभा उपचुनाव 2021- ’स्वतंत्र व निष्पक्ष चुुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने कसी कमर’ -विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश- ’संदेहास्पद लेन-देन, वितरण और अवैध शराब पर रखी जाए कड़ी नजर, ताकि स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हो सकें’ -मुख्य निर्वाचन अधिकारी

*****

एमजी / एएम / आर/वाईबी