प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के दौरान मां स्कंदमाता का आर्शावाद लिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के पांचवे दिन सभी श्रद्धालुओं के लिए मां स्कंदमाता के आशीर्वाद की कामना की और देवी की स्तुति को भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“नमामि स्कन्दमातरं स्कन्धधारिणीम्।

समग्रतत्त्वसागरामपारपारगहराम्॥

नवरात्रि की पंचमी तिथि पर देवी स्कंदमाता की पूजा का विधान है। मां स्कंदमाता सभी के जीवन में नई स्फूर्ति का संचार करें। देशवासियों की ओर से उनका वंदन!”

यह भी पढ़ें :   केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहायक कमांडेंट (कार्यकारी) सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2021 के अंतिम परिणाम

नमामि स्कन्दमातरं स्कन्धधारिणीम्।समग्रतत्त्वसागरामपारपारगहराम्॥ नवरात्रि की पंचमी तिथि पर देवी स्कंदमाता की पूजा का विधान है। मां स्कंदमाता सभी के जीवन में नई स्फूर्ति का संचार करें। देशवासियों की ओर से उनका वंदन! pic.twitter.com/cT9pWmhxqA

***

एमजी/एएम/एसके