विद्युत मंत्रालय ने विशेष अभियान 2.0 में भाग लिया

विद्युत मंत्रालय ने अपने विभिन्न संगठनों और सीपीएसई कार्यालयों के साथ भारत सरकार के विशेष अभियान 2.0 में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक भाग लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का निपटान सुनिश्चित करना, आंतरिक निगरानी तंत्र को मजबूत करना, रिकॉर्ड प्रबंधन में सुधार करना और कार्यक्षेत्र में सफाई करना था।

केंद्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा विद्युत मंत्रालय के सचिव द्वारा मंत्रालय एवं उसके संगठनों के अधिकारियों के साथ विशेष अभियान 2.0 के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें :   सीसीआई ने सीडीपीक्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर्स एशिया II प्रा. लि. द्वारा अप्रावा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को स्वीकृति दी

विद्युत मंत्रालय में विशेष अभियान 2.0 के तहत अब तक आयोजित की गई गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट इस प्रकार है:

निस्तारित जन शिकायतों की संख्या : 213

निस्तारित की गई फाइलों की संख्या: 24854

स्वच्छता अभियान के बाद खाली किया गया स्थान (वर्ग फुट में): 2820

उन साइटों की संख्या जिनमें स्वच्छता अभियान चलाया गया: 534

यह भी पढ़ें :   मुख्य सचिव ने ली राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

 

नई दिल्ली में विद्युत मंत्रालय, श्रम शक्ति भवन में स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 2.0 की झलक

 

*********

एमजी/एएम/एनके