राजा राममोहन राय के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका का दो दिवसीय मोहक मंचन आज कर्तव्य पथ पर संपन्न हुआ

विशेषतायें:

आधुनिक भारतीय समाज के जनक माने जाने वाले राजा राममोहन राय के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका का दो दिवसीय मोहक और भव्य प्रदर्शन आज पूरा हो गया। नृत्य-नाटिका का आयोजन कर्तव्य पथ और इंडिया गेट (सेंट्रल विस्टा) पर किया गया था। इसका शीर्षक ‘युगपुरुष राजा राममोहन राय’ और विषयवस्तु नारी सम्मान था। इसका प्रबंधन संस्कृति मंत्रालय के राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान ने किया था।

नृत्य-नाटिका ने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया। दर्शकों ने मंचन और पात्रों के रंगारंग प्रदर्शन का भरपूर आनन्द उठाया।

Carrying forward the year-long commemoration of Raja Rammohun Roy’s birth anniversary, ‘Yugpurush’ was a theatrical dance performance on the ideals of Rammohun Roy. #AmritMahotsav #Yugpurush (2/2)

यह भी पढ़ें :   WHO ( विश्व स्वास्थ्य संगठन ) ने Covaccine को मंजूरी दिया

 

आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में राजा राममोहन राय की 250वीं जन्म-जयंती के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 22 मई, 2022 को साल भर चलने वाले इस समारोह का शुभारंभ किया था।

यह श्रव्य-दृश्य प्रस्तुतिकरण एक अभियान का भी हिस्सा है, जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हर सप्ताह सेंट्रल विस्टा में किया जायेगा। नृत्य-नाटिका का निर्देशन जाने-माने कोरियोग्राफर निलय सेनगुप्ता कर रहे हैं और इसमें 40 कलाकार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :   10,000 एफपीओ के गठन और संवर्धन की केन्‍द्रीय क्षेत्र की योजना के अंतर्गत क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठनों (सीबीबीओ) का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

 

राजा राममोहन राय के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका दर्शकों को उनके महान कृत्यों, उच्च आदर्शों और उनके जीवन-दर्शन को बहुत करीब से परिचित करायेगी। प्रदर्शन सायं छह बजे आरंभ होगा तथा प्रवेश सभी लोगों के लिये पूरी तरह निशुल्क है।

राजा राममोहन राय 22 मई, 1772 को राधानगर, बंगाल में पैदा हुये थे। उन्होंने भारत के धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक सुधारों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। वे ब्रह्म-समाज के संस्थापक थे और उन्होंने हमेशा आधुनिक व वैज्ञानिक सोच-समझ को प्रोत्साहित किया।

***********

एमजी/एएम/एकेपी