rail news
rail news

Indian Railway:कोटा-मथुरा मेमू ढाई घंटे देरी से रवाना, इंजन में खराबी से अटकी 

कोटा-मथुरा मेमू ढाई घंटे देरी से रवाना, इंजन में खराबी से अटकी

Rail News: कोटा-मथुरा मेमू ट्रेन (19109) बुधवार को कोटा से करीब ढाई घंटे देरी से रवाना हुई। इसका कारण मेमू के इंजन में खराबी बताया जा रहा है। काफी प्रयास के बाद भी खराबी ठीक नहीं हुई तो अलग से इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना करने की कोशिश की गई। लेकिन इस कोशिश में इंजन के प्रेशर पाइप फट गए। बाद में दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को शाम करीब 6:30 बजे मथुरा के लिए रवाना किया जा सका। उल्लेखनीय की कोटा से इस ट्रेन के रवाना होने का समय शाम 3:55 बजे है। ट्रेन के लेट होने से यात्री परेशान होते रहे।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: दुर्ग-अजमेर सहित 8 ट्रेनें रद्द

मालगाड़ी का हुआ हाॅट एक्सल 

इस तरह बुधवार को रांवठारोड और दरा स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी का हॉट एक्सल का मामला भी सामने आया है। घटना का पता चलते ही मालगाड़ी को मौके पर खड़ा किया गया। बाद में मालगाड़ी को धीमी रफ्तार से कोटा तक लाया गया। यहां पर मालगाड़ी की जांच की गई। यह घटना दोपहर के करीब एक बजे की बताई जा रही है।