Indian Railways:दुरंतो से टूटे बिजली के तार, कई ट्रेनें अटकीं, आधी रात को मोडक की घटना

दुरंतो से टूटे बिजली के तार, कई ट्रेनें अटकीं, आधी रात को मोडक की घटना.

Rail News:कोटा-रामगंजमडी रेलखंड स्थित मोडक पर मंगलवार आधी रात हिसार-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (12240) से बिजली के तार (ओएचई) टूट गई। इसके चलते कई ट्रेनें रास्ते में अटक गईं। रात 2 बजे तक भी तीन टावर वैगनों द्वारा तारों की मरम्मत की जा रही थी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब 11:40 बजे की है। करीब ढाई घंटे देरी से चल रही दुरंतो की चपेट में आने से कई मीटर तक बिजली के तार टूट गए।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : आरपीएफ हैड कांस्टेबल कि हार्ट अटैक से मौत

इसके चलते इंजन का पेंटाग्राफ भी क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेन मौके पर खड़ी हो गई।

सूचना पर कोटा, रामगंजमंडी और शामगढ़ से टावर वैगनों को मौके के लिए तुरंत रवाना किया गया। इस घटना के चलते दुरंतो के अलावा जयपुर-कोयंबटूर (12970) दरा, अमृतसर-मुंबई पश्चिम डीलक्स एक्सप्रेस (12926) कोटा और पुणे-निजामुद्दीन दूरंतो (12263) रामगंजमंडी स्टेशन पर रात 2 बजे तक भी खड़ी हुई थी। इसके अलावा भी कई ट्रेनें प्रभावित रहीं।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : आशुलिपिक के आवेदन आमंत्रित

घटना का पता नहीं

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के बाद अधिकारी भी कोटा कंट्रोल रूम में एकत्रित हो गए थे।