ग्राम पंचायत शफीपुरा सरपंच की अनोखी पहल,चलाया जा रहा कोरोना जन जागरूकता अभियान

उपखण्ड मुख्यालय बामनवास के ग्राम शफीपुरा पंचायत सरपंच श्रीमति कमला देवी की अनोखी पहल पंचायत के अंतर्गत सभी गांवों के लोगो को हरसंभव मदद करने का प्रयास। आज ग्राम पंचायत शफीपुरा में कोरोना महामारी से बचने के लिए पंचायत के सभी गांवो में एक प्रचार -प्रसार रथ प्रारंभ किया जो कि सरकार की समस्त गाइडलाइन के बारे में जनता को जागरूक करने का काम कर रहा है।

शफीपुरा सरपंच श्रीमती कमला देवी ने बताया कि” हमारा प्रयास है कि हम ग्राम पंचायत के समस्त गांवो में जाकर सरकार की गाइडलाइन के बारे मे लोगो को जागरूक करें एवं गाइडलाइन की पालना करवाये”।
समाजसेवी अभिषेक ने बताया कि “हमारा पूरा प्रयास है कि हम पंचायत के गरीब और असहाय व्यक्तियो को हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं, हमारा मकसद यह है कि इस लॉकडाउन में पंचायत किसी भी व्यक्ति को हम परेशान नही होने देंगे उन्हें हरसंभव मदद करंगे। चूँकि देखा गया है कि पहले के लॉकडाउन में मजदूर वर्ग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। “

यह भी पढ़ें :   पीड़ितों को राहत पैकेज देने की मांग का उपखंड अधिकारी बौली को दिया ज्ञापन - बौली

साथ ही पंचायत की कोर कमेटी टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ANM, ग्राम पंचायत के गांवों में घर घर सम्पर्क कर कोरोना के बारे में जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है। और बीमार लोगो को दवाई भी वितरित की जा रही है। समाजसेवी अभिषेक ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम सदैव आमजन के साथ उनके सुख दुःख में उनके साथ रहे।

यह भी पढ़ें :   सरमथुरा, करौली - गंगापुर सिटी के बीच ब्रॉडगेज लाइन आने को फिर से जागी उम्मीद

शफीपुरा पंचायत सरपंच श्रीमती कमला देवी ने पंचायत के लोगो से अपील की है कि वे सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण तरीके से पालन करे, मास्क पहने व 2 गज की दूरी बनाए रखे