ताजिकिस्तान ने नहीं उतरने दिया अशरफ गनी का विमान, पहुंचे ओमान, अमेरिका जाने की तैयारी

ताजिकिस्तान ने नहीं उतरने दिया अशरफ गनी का विमान, पहुंचे ओमान, अमेरिका जाने की तैयारी

अफगानिस्तान पर हुए तालिबान के कब्जे के बीच देश छोड़कर निकले राष्ट्रपति अशरफ गनी अब अमेरिका जा सकते हैं. पहले जानकारी थी कि अशरफ गनी ताजिकिस्तान पहुंच गए हैं, लेकिन वहां पर बीते दिन उनकी फ्लाइट लैंड नहीं हो सकी. ऐसे में अभी अशरफ गनी ओमान में हैं. अशरफ गनी के अलावा अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहिब भी ओमान में ही हैं.

यह भी पढ़ें :   FaceBook : क्या फेसबुक उग्रवादी संगठन है? रूस ने तो यही कहा

दोनों के विमान को कल ताजिकिस्तान में लैंड करने की इजाजत नहीं मिल पाई थी, ऐसे में उन्होंने ओमान में रुकने का फैसला लिया था. अब अशरफ गनी यहां से अमेरिका जा सकते हैं. बता दें कि अशरफ गनी ने फेसबुक पर एक संदेश जारी करते हुए कहा था कि अफगानिस्तान में मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है, खून-खराबे को रोकने के लिए उन्हें अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा है.