प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच टेलीफोन पर बातचीत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दोपहर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में निरंतर प्रगति का सकारात्मक रूप से मूल्यांकन किया। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय समुदाय के लिए संयुक्त अरब अमीरात के समर्थन की सराहना की। उन्होंने 1 अक्टूबर, 2021 से दुबई में आयोजित होने वाले एक्सपो-2020 के लिए भी शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें :   Forex Reserves : भारत का फॉरेक्स रिजर्व 39.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 631.92 अरब डॉलर पहुंचा

दोनों नेताओं ने साझा हित से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए इस बात पर भी सहमति जताई कि दुनिया में आतंकवाद और उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है।दोनों नेताओं ने इस तरह की ताकतों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर खड़े होने के महत्व पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें :   छबड़ा में चढ़ाई पर अटकी मालगाड़ी, लगाया दूसरा इंजन, क्रॉसिंग गेट बंद होने से परेशान रहे राहगीर

***

एमजी/एएम/एसएस