दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना

दुबई एयर शो 2021 का अंतिम दिन यानी 17 नवंबर, 2021 भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम और संयुक्त अरब अमीरात की अल फ़ुरसन  डिस्प्ले टीम द्वारा एक आकर्षक संयुक्त फ्लाईपास्ट प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ। सूर्यकिरण टीम के नौ हॉक-132 विमानों ने अल फुरसान के सात एर्मैची एमबी-339 विमानों के साथ प्रदर्शन के दौरान दुबई के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे बुर्ज खलीफा, पाम जुमेराह और बुर्ज अल अरब पर उड़ान भरी, जो दोनों वायु सेनाओं के बीच गहरे संबंधों तथा सौहार्द को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें :   आईएफएफआई की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता ज्यूरी ने मीडिया और प्रतिनिधियों से मुलाकात की

सूर्यकिरण ने दोपहर के बाद एरोबेटिक्स प्रदर्शन में भी भाग लिया, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा।

तेजस की लगातार बढ़ती लोकप्रियता में आज उस समय और वृद्धि हुई, जब दोपहर के समय लड़ाकू विमानों द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन की लोगों ने खूब प्रशंसा की। विमान ने अपनी चपलता और बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए सहजता से युद्धाभ्यास किया; यह तेजी से प्राप्त की गई प्रसिद्धि का साक्षी है, जिसे इसने हाल के दिनों में हासिल किया है।

यह भी पढ़ें :   आमजन को अस्पतालों में खाली बैड की उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन मिले -जिला प्रभारी सचिव

*****

एमजी/एएम/एनके/डीए